नसबंदी :इमरजेंसी का काला अध्याय

फोर्स्ड स्टेरलाइजेशन: इमरजेंसी का काला अध्याय GS Paper 1 – Population and Society से संबंधित यह मुद्दा UPSC के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इमरजेंसी को 50 साल हो चुके हैं और इस दौरान जो मानवाधिकार उल्लंघन हुए, उनमें सबसे गंभीर था फोर्स स्टेरलाइजेशन (जबरन नसबंदी) । संजय गांधी का फाइव-पॉइंट प्रोग्राम फैमिली प्लानिंग – जनसंख्या नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता। लिटरेसी – "One Teach One" का नारा। दहेज प्रथा विरोध जातिवाद उन्मूलन ट्री प्लांटेशन – पर्यावरण सुरक्षा हेतु। हालांकि, सबसे ज्यादा फोकस फैमिली प्लानिंग यानी फोर्स्ड स्टेरलाइजेशन पर था। माल्थूस का सिद्धांत और सरकार की सोच माल्थूस ने कहा था कि जनसंख्या तेजी से बढ़ती है लेकिन संसाधन नहीं। इससे गरीबी और अपराध बढ़ता है। इसी सोच के आधार पर संजय गांधी ने जबरन नसबंदी करवाई। स्टेरलाइजेशन क्या होता है? यह एक सर्जिकल प्रोसीजर है जिसमें व्यक्ति की रिप्रोडक्टिव क्षमता स्थायी रूप से समाप्त कर दी जाती है। आमतौर पर यह स्वैच्छिक होता है लेकिन इमरजेंसी में इसे जबरदस्ती और राज्य प्रायोजित रूप में ...
Comments
Post a Comment