विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई भारत की प्रगति में चॉइस, नियंत्रण और पूंजी की भूमिका

Image
भारत की प्रगति में चॉइस, नियंत्रण और पूंजी की भूमिका ✒️ विश्व जनसंख्या दिवस विशेष लेख 📌 प्रस्तावना आज जब हम विश्व जनसंख्या दिवस (11 जुलाई) मना रहे हैं, तो यह सोचने का समय है कि 8 अरब से अधिक की वैश्विक जनसंख्या के बीच भारत जैसे युवा देश को कैसे सही दिशा दी जाए? इस वर्ष की थीम है: "युवाओं को सशक्त बनाएं ताकि वे अपनी पसंद के परिवार बना सकें – एक न्यायपूर्ण और आशावान विश्व में।" इसका सीधा संबंध है: स्वतंत्र निर्णय लेने की क्षमता से महिला सशक्तिकरण से जनसांख्यिकीय लाभांश (डेमोग्राफिक डिविडेंड) से 1994: जनसंख्या और विकास पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 1994 में हुए जनसंख्या और विकास पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (ICPD) में यह तय किया गया था कि: हर व्यक्ति को यौन और प्रजनन स्वास्थ्य से जुड़े फैसले खुद लेने का अधिकार होना चाहिए कोई सामाजिक दबाव, हिंसा या भेदभाव नहीं होना चाहिए शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं समय पर मिलनी चाहिए इस सम्मेलन ने बॉडीली ऑटोनोमी और सूचित निर्णय की नींव रखी।...

अपने कैरियर के सर्वोच्च समय पर किस प्रकार निर्णय लिया जाए

 

अपने कैरियर के सर्वोच्च समय पर  किस प्रकार निर्णय लिया जाए

जीवन की यह सच्चाई है कि जो कोई भी इमानदारी से परिश्रम किया है उसके कैरियर का सर्वोच्च समय आता है जहां वह जिस क्षेत्र में जाए उसकी सफलता निश्चित है परंतु यह कैसे पता करें कि मेरा बेस्ट समय यही है।
<                   इस सवाल का जवाब देने से पहले मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि कठिन परिश्रम के बाद एक समय ऐसा भी आता है जब व्यक्ति के लिए कैरियर के कई विकल्प खुल जाते हैं और वह परिवार और समाज के दबाव में किसी एक कैरियर विकल्प को अपना लेता है जबकि उस समय उसका  सर्वोच्च समय था और शायद कुछ अधिक परिश्रम के बाद और भी अच्छा कैरियर विकल्प को प्राप्त कर सकता था परंतु ऐसा वह नहीं कर सका तथा जल्दबाजी में,परिवार  और समाज के दबाव में वह जो कैरियर को अपनाया उसे पेशे या नौकरी ने उसके गोल्डन समय को कच्चा चबा गया।
          शायद वह उस नौकरी से,अपने आप से और समाज से इंसाफ नहीं कर पाया।
       ऐसी कहानी बहुत सारे लोगों की हो सकती है इसलिए अपने गोल्डन समय में सभी प्रकार के दबाव को झेलने की क्षमता रखनी होगी।धन्यवाद

Comments

Latest post

ग्लोबल जेंडर गैप में महिलाओं कि स्थिति

भावनात्मक समझ,, UPPSC और UPSC GS 4 एथिक्स का महत्पूर्ण टॉपिक

27 जून 2025 कि शैक्षणिक खबर

📰 आज की प्रमुख खबरें (24 जून 2025)

"25 जून 1975: आपातकाल के 50 वर्ष – लोकतंत्र की कसौटी पर भारत"